लेखांकन Accounts in hindi

बैंक में कितने तरह के अकाउंट खोले जाते हैं ?

बैंक में निम्नलिखित चार तरह का खाता खोला जा सकता है :-
  1. Fixed Deposited Account (मियादी जमा खाता) :- जिस खाता में एक ही बार जमा और एक ही बार निकासी किया जा सकता है, उसे Fixed Deposited Account (मियादी जमा खाता) कहा जाता है।

  2. Recurring Deposited Account (आवर्ती जमा खाता ) :- जिस खाता में प्रतिदिन या प्रतिमाह एक निश्चित राशि जमा किया जा सकता है और समय पूरा होने पर निकासी एक ही बार किया जा सकता है, Recurring Deposited Account (आवर्ती जमा खाता )कहा जाता है।

  3. Saving Account (बचत खाता) :- जिस खाता में जमा कई बार किया जा सकता है परन्तु निकासी एक निश्चित बार ही किया जा सकता है उसे Saving Account (बचत खाता) कहा जाता है।

  4. Current Account (चालु खाता) :- जिस खाता में न जमा पर प्रतिबंध होता है और न ही निकासी पर प्रतिबंध होता है उसे Current Account (चालु खाता) कहा जाता है। इस खाते में चैक की सुविधा भी होती है और Overdraft की सुविधा भी होती है।