लेखांकन Accounts in hindi

हमारे देश में प्रचलित उद्यमिता विकास कार्यक्रमों में प्रमुख कमियाँ क्या सब है ?

हमारे देश में प्रचलित उद्यमिता विकास कार्यकमों में प्रमुख कमियाँ निम्नलिखित है :
  • उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए भारत में सरकारी सुविधाओं व प्रेरणाओं का आभाव है।

  • भारत में उद्यम में जो शिक्षण व प्रशिक्षण दिया जाता है वो मात्र सैद्धान्तिक होता है व जिसका व्यवहार में ज्यादा महत्व नहीं होता।

  • उद्यमिता विकास कार्यक्रम चलने वाले संसथान गुणवत्ता के स्थान पर उद्यमियों की संख्या बढ़ाने पर बल देते हैं जिससे काबिल उद्यमी तैयार नहीं होते व उद्यम के क्षेत्र में आते ही असफलताओं का सामना करते हैं।

  • भारत में अखिल भारतीय स्तर, राज्य स्तर तथा निजी स्तर पर अनेक संस्थाएँ हैं जिनमें समन्वय की कमी है जिसके फलस्वरूप बहुत-सी क्रियाएं फाइलों तक सीमित रहती हैं।