लेखांकन Accounts in hindi

खाता-बही (Ledger) में खतौनी के नियम क्या है ?

खाता बही के खतौनी के निम्नलिखित नियम है :
  • जर्नल में जितने खातों का नाम होता है उन सभी का खाता खोला जाता है।
  • खातों के नाम, खाता-बही के पृष्ठों के मध्य में, बड़े और स्पष्ट अंतरों में लिखा जाता है।
  • एक नाम से संबंधित सभी लेखे एक ही जगह लिखा जाता है।
  • जर्नल में किए गए लेखे को खाते में सिलसिलेवार ढंग से अर्थात तिथिवार लिखा जाता है।
  • जिस नाम का खाता खोला जाता है उस नाम को उस खाते के Dr या Cr पक्ष में कभी नहीं लिखा जाता है। उसके Same Side Opposite Name लिखा जाता है।
  • नाम पक्ष (Debit Side) के खाते के पहले To और जमा पक्ष (Credit Side) के खाते के पहले By शब्द लिखा जाता है।