लेखांकन Accounts in hindi

संगठनकर्त्ता (Organiser) किसे कहते है ?

विभिन्न उत्पादनों में अनुकूलतम संयोग व सहयोग स्थापित करने वाले व्यक्ति संगठनकर्त्ता कहलाता है।
संगठनकर्त्ता का कार्य व्यवसाय का कुशलता से संगठन तथा प्रबंध करना है।
संगठनकर्त्ता उद्यमी अथवा व्यावसायिक संस्था का वैतनिक कर्मचारी होता है। संगठनकर्त्ता को अपनी सेवाओं के बदले निश्चित वेतन मिलता है।
संगठनकर्ता को वेतन पूर्व-निर्धारित अवधि के बाद प्राप्त होता है।
यह उद्यमी द्वारा निर्धारित नीतियों के अनुसार कार्य करता है। व्यवसाय में हानि होने पर भी इसे वेतन मिलता है।