लेखांकन Accounts in hindi

उद्यमी (Entrepreneur) व्यक्ति किसे कहते हैं ?

उद्यमी व्यक्ति वह है जो व्यवसाय में लाभप्रद अवसरों की खोज करता है, संसाधनों, तकनीक, सामग्री एवं पूंजी आदि को एकत्रित करता है, नवाचार को जन्म देता है जोखिम वहन करता है तथा अपने चातुर्य एवं तेज दृष्टि से असाधारण परिस्थितियों का सामना करता है एवं लाभ कमाता है।
उद्यमी व्यक्ति के कुछ प्रमुख गुण निम्नलिखित है :
  • कठोर परिश्रमी तथा सतत प्रयत्नशील रहता है।
  • सुविचारित जोखिम उठाता है।
  • अपनी सफलता का पक्का इरादा रखता है।
  • अपने कार्य को सदैव आगे बढ़ता रहता है।
  • सत्य निष्ठा में विश्वास रखता है।
  • समय को महत्व देता है।