लेखांकन Accounts in hindi

उद्यमिता (Entrepreneurship) की विशेषताएँ क्या है ?

उद्यमिता की निम्नलिखित मुख्य विशेषताएँ है :
  1. उद्यमिता की मूल प्रकृति नवप्रवर्तन है। यहाँ नवप्रवर्तन से मतलब कुछ नया परिवर्तन लाने से है। नया संसाधन, नया उत्पादन, नयी तकनीकी आदि से हैं। इस तरह उद्देश्यपूर्ण एवं व्यवस्थित नवप्रवर्तन उद्यमिता की मुख्य विशेषता है।

  2. जोखिम वहन करना उद्यमिता की मूल विशेषता है। यह अनिश्चितताओं एवं जोखिम को वहन करने की भावना एवं क्षमता है।

  3. उद्यमिता ज्ञान पर आधारित क्रिया है। उद्यमिता बिना ज्ञान के अर्जित नहीं होती एवं बिना अनुभव के उद्यमिता का कोई व्यवहार नहीं होता। ज्ञान एवं अनुभव के आधार पर व्यक्ति में उद्यमिता का गुण जन्म लेता है।

  4. उद्यमिता किसी भी तरह से केवल आर्थिक संस्थाओं तक सीमित नहीं है, यह एक जीवनशैली है। मानव जीवन के प्रत्येक कर्म में उद्यम आवश्यक है। शिक्षा, राजनीति, खेलकूद आदि प्रत्येक क्रियाओं में नेतृत्व तथा उपलब्धि पाने के लिए उद्यमिता आवश्यक है।

  5. उद्यमिता एक अर्जित व्यवहार है और यह सदैव लक्ष्यों, उद्देश्यों एवं परिणामों को प्राथमिक मानती है, भाग्य को नहीं।

  6. उद्यमिता केवल आर्थिक घटना या क्रिया नहीं बल्कि वातावरण से संबंधित एक खुली प्रणाली है। सामाजिक, राजनीतिक, वैज्ञानिक, तकनीकी आर्थिक एवं भौतिक वातावरण के घटकों एवं उनके परिवर्तनों को ध्यान में रखने से उद्यमी प्रवृत्तियों का विकास होता है।